Girnar Hill Tour | 9999 Stairs Mountain Climb | आधे लोग रास्ते में से वापस चले गए

Girnar Hill Tour | 9999 Stairs Mountain Climb | आधे लोग रास्ते में से वापस चले गए

GIRNAR Hill Junagadh Gujarat

इस वीडियो में दोस्तो भवनाथ से भगवान नेमीनाथ मंदिर तक की कठिन चढ़ाई का वीडियो बताया गया है।

इसके बाद का वीडियो पार्ट 2 में आएगा ।

Part-2 https://youtu.be/7IP_OHPx-fE

भारत के गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले स्थित पहाड़ियाँ गिरनार नाम से जानी जाती हैं। यह जैनों का सिद्ध क्षेत्र है यहाँ से नारायण श्री कृष्ण के सबसे बड़े भ्राता तीर्थंकर भगवन देवादिदेव 1008 नेमीनाथ भगवान ने मोक्ष प्राप्त किया है यह अहमदाबाद से 327 किलोमीटर की दूरी पर जूनागढ़ के १० मील पूर्व भवनाथ में स्थित हैं। यह एक पवित्र स्थान है जो जैन एवं हिंदू धर्मावलंबियों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ है। हरे-भरे गिर वन के बीच पर्वत-शृंखला धार्मिक गतिविधि के केंद्र के रूप में कार्य करती है।

girnar videodattatrayambaji girnar

Post a Comment

0 Comments